महराजगंज। महराजगंज के ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के बोदना गांव में मधुमक्खियों के काटने से एक बुजुर्ग की मौत हो गयी है। बुधवार दोपहर को मधुमक्खियों के झुंड ने घर के सामने बैठे एक बुजुर्ग पर हमला कर दिया। एक साथ कई डंक से बुजुर्ग अचेत होकर गिर गया। परिजन आनन-फानन में उन्हें लेकर निचलौल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे, लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी। जांच करते ही डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने बताया कि बुधवार दोपहर बुजुर्ग मोलई (60) पुत्र चुल्लाई गांव के बाहर खेत में बने मकान के बाहर धूप में बैठे थे। इसी दौरान मधुमक्खियों के झुंड ने अचानक उनके ऊपर हमला कर दिया। आसपास के लोग जब तक कुछ समझ पाते, तब तक मधुमक्खियों ने डंक मार-मारकर बुजुर्ग को अचेत कर दिया और वह वहीं गिर गए।
इसके बाद जुटे परिजन व लोगों ने किसी तरह उन्हें किनारे किया। एंबुलेंस बुलाकर तत्काल उसे निचलौल सीएचसी पहुंचाया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका। मृतक की पत्नी सहित तीन बेटे व दो बेटियां हैं। इस घटना से परिवार में मातम और गांव में शोक छा गया।