तीसरी रेल लाइन निर्माण के चलते नौतनवा-छपरा इंटरसिटी एक्सप्रेस 3 मई तक निरस्त

नौतनवा। गोरखपुर जंक्शन से कैंट स्टेशन के बीच तीसरी रेल लाइन के निर्माण कार्य के चलते नौतनवा से छपरा के बीच चलने वाली 15105 अप और 15106 डाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस को 12 अप्रैल से 3 मई तक के लिए निरस्त कर दिया गया है। इस निर्णय से रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

नौतनवा स्टेशन से सुबह 6:05 बजे गोरखपुर के लिए एक पैसेंजर ट्रेन चलती है, जबकि दूसरी ट्रेन 9:40 बजे गोरखपुर के लिए रवाना होती है। इंटरसिटी एक्सप्रेस, जो दोपहर 12:25 बजे नौतनवा आती थी और तीन बजे छपरा के लिए रवाना होती थी, यात्रियों के लिए प्रमुख सहारा थी। इसके निरस्त हो जाने से अब दिनभर में कोई सीधी ट्रेन नहीं चल रही, जिससे लोगों को बसों से यात्रा करनी पड़ रही है और उन्हें अधिक किराया देना पड़ रहा है।

स्टेशन पर दोपहर के समय सन्नाटा देखा गया क्योंकि यात्रियों को शाम तक ट्रेन का इंतजार करना पड़ रहा है। इस स्थिति से सबसे ज्यादा परेशानी उन यात्रियों को हो रही है जो नेपाल से इलाज कराकर लौटते हैं या गोरखपुर और उससे आगे के गंतव्यों की यात्रा करते हैं।

स्थानीय यात्री रामाज्ञा यादव, जितेंद्र जयसवाल, शिव प्रसाद, रविंद्र, रामअवध, सुग्रीव, दीपशिखा और अन्य यात्रियों ने बताया कि उन्हें इलाज के बाद बस से अधिक किराया देकर वापस लौटना पड़ रहा है, जो काफी महंगा और असुविधाजनक है।

स्टेशन अधीक्षक जफरे आलम अंसारी ने बताया कि तीसरी रेल लाइन निर्माण के कारण यह अस्थायी व्यवधान उत्पन्न हुआ है। 3 मई के बाद ट्रेन सेवा सामान्य होने की उम्मीद है।