एआरटीओ कार्यालय में कार्य ठप, सैकड़ों वाहन मालिक परेशान

महराजगंज। जिले के एआरटीओ कार्यालय में फिटनेस, ट्रांसफर और अन्य जरूरी कार्य ठप पड़े हुए हैं। लापरवाही और उदासीनता के कारण पिछले एक सप्ताह से करीब 100 से अधिक फाइलें धूल फांक रही हैं, जिससे वाहन मालिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। काम न होने की वजह से वाहनों के चालान कटने का भी खतरा बना हुआ है।

बुधवार को एआरटीओ कार्यालय पहुंचे महेश ने बताया कि उन्होंने सभी दस्तावेजों के साथ ट्रांसफर से जुड़ी फाइल जमा कर दी है, लेकिन फाइल एआरटीओ के टेबल से आगे ही नहीं बढ़ रही। कार्यालय में कोई जवाबदेही नहीं दिख रही है।

वहीं, रामबरन नामक एक अन्य व्यक्ति, जो अपने पिकअप वाहन का फिटनेस प्रमाणपत्र बनवाने आए थे, गुस्से में नजर आए। उन्होंने बताया कि दो दिन से कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। काम में देरी से वाहन चलाने में डर लग रहा है, क्योंकि चालान कट सकता है और आर्थिक नुकसान भी हो रहा है।

कार्यालय परिसर में कई ऐसे वाहन स्वामी मिले जो दो से तीन दिनों से फिटनेस या ट्रांसफर कार्यों को लेकर परेशान हैं। सभी का आरोप है कि अधिकारियों की निष्क्रियता और भ्रष्टाचार के कारण फाइलें लंबित हैं।

इस हालात से आम जनता में नाराजगी बढ़ती जा रही है और सभी ने मांग की है कि जल्द से जल्द कार्यवाही कर स्थिति में सुधार लाया जाए।