जमीनी विवाद में महिला से मारपीट, गले की हड्डी टूटी; 5 आरोपितों पर केस दर्ज

महराजगंज। घुघली थाना क्षेत्र के शितलापुर गांव में जमीन के विवाद को लेकर एक महिला के साथ हुई मारपीट का मामला सामने आया है। इस घटना में महिला के गले की हड्डी टूट गई, जबकि हाथ में भी गंभीर चोटें आई हैं। घायल महिला को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

पीड़िता रजिया पत्नी रिजवान ने घुघली थाने में दी गई तहरीर में बताया कि 5 अप्रैल की शाम करीब 6 बजे गांव के ही चार लोग उसके घर पर आए और गाली-गलौज करने लगे। मना करने पर वे लोग घर के अंदर घुस आए और मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान रजिया को बुरी तरह से घायल कर दिया गया।

रजिया ने बताया कि वह अपनी सास के साथ रहती है, जबकि उसका पति रोजगार के सिलसिले में बाहर रहता है। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ जान से मारने की धमकी और मारपीट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपित अरसद, एजाज, अबूबकर, जैश और एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। सभी आरोपियों को शांतिभंग की आशंका में पाबंद कर न्यायालय भेजा गया है।