संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम से फरियाद, पटीदारों पर जमीन कब्जे का आरोप

फरेंदा। शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान फरेंदा तहसील सभागार में ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी अनुनय झा के सामने गुहार लगाई। राजमंदिर कला के कोटिया गांव की कुसुम सिंह ने शिकायत करते हुए कहा कि पटीदारों ने उसकी जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया है और उस पर फसल भी उगाते हैं। विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी जाती है, लेकिन स्थानीय पुलिस भी सुनवाई नहीं कर रही।

कुसुम सिंह ने बताया कि पटीदार दबंग प्रवृत्ति के हैं और लेखपाल भी उनके पक्ष में है। उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग की। डीएम ने मामले की जांच एसडीएम को सौंपते हुए उचित कार्रवाई के निर्देश दिए।

वहीं धानी क्षेत्र के कोइलाडाड़ निवासी रामनगीना सिंह ने आरोप लगाया कि पटीदारों ने मेड़ तोड़कर जमीन कब्जा ली है और विरोध पर मारपीट करते हैं। उन्होंने भू-माफियाओं से जमीन मुक्त कराने की मांग की।

झामट के गिरीश ने शिकायत की कि उनकी बेटी की शादी दो साल पहले हो चुकी है और वह ससुराल में रह रही है, लेकिन राशन कार्ड से नाम हटाने के लिए वह डेढ़ साल से भटक रहे हैं। कंप्यूटर ऑपरेटर पैसे मांग रहा है। डीएम ने मामले की जांच जिला पूर्ति अधिकारी को सौंपी है।

समाधान दिवस में कुल 179 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 24 मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। इस अवसर पर एसपी सोमेंद्र मीणा, मुख्य चिकित्साधिकारी, एसडीएम मुकेश सिंह और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।