शिकारपुर। घुघली थाना क्षेत्र के बल्लोखास और पड़री खुर्द गांव के बीच सिवान में शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने एक शख्स का शव पेड़ से लटका हुआ देखा। सूचना मिलते ही घुघली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पहचान की कोशिश शुरू की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
काफी देर की मशक्कत के बाद मृतक की पहचान चौक थाना क्षेत्र के रुदलापुर निवासी जयहिंद (लगभग 50 वर्ष) के रूप में की गई।
ग्रामीणों ने बताया कि सुबह खेत की ओर टहलने निकले कुछ लोगों ने शव को लटका देखा और शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के लोग वहां जमा हो गए। पुलिस द्वारा किए गए पंचनामा के बाद शव को मोर्चरी भेजा गया।
मृतक नीला पैंट, हल्के नीले रंग की शर्ट और गले में गेरुआ रंग का गमछा पहने हुए था। उसके हाथ में गोल्डन डायल की घड़ी थी और पेड़ के नीचे लाल रंग की हवाई चप्पल पड़ी थी।
स्थानीय लोगों के अनुसार, शुक्रवार की दोपहर कुछ बच्चों ने उस व्यक्ति को पेड़ के नीचे सोते हुए देखा था।
थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है और मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल पाएगा।