अड्डा बाजार। नौतनवा थाना क्षेत्र के रुद्रौली उर्फ करैला गांव की जेएनएम छात्रा किरन की रहस्यमयी मौत ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है। शनिवार देर शाम पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचा, जहां माता-पिता और भाई रो-रोकर बेसुध हो गए। रविवार को निकटवर्ती डूड़ी नदी के किनारे पुलिस की निगरानी में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
किरन के पिता राजेश साहनी ने बेटी की हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि शुक्रवार की शाम लगभग 7 बजे किरन ने किसी अन्य के मोबाइल से कॉल कर खुद को महराजगंज में होने की बात कही थी। लेकिन रात में रेलवे ट्रैक पर उसका शव मिला, जिससे उन्हें संदेह है कि किरन की हत्या कर शव रेल ट्रैक पर फेंका गया।
किरन महाराजगंज के केएमसी पैरामेडिकल कॉलेज में अंतिम वर्ष की छात्रा थी और अस्पताल के पास एक किराए के कमरे में अपनी सहेली के साथ रहती थी। उसका परिवार मुंबई में काम करता है और घटना की सूचना पर पिता और भाई मुंबई से वापस पहुंचे।
हत्या की ओर इशारा करती हैं परिस्थितियां:
शव का ट्रैक के बीच सही सलामत पाया जाना, शरीर का कोई हिस्सा कटा न होना, और समय की विसंगतियों ने हत्या की आशंका को बल दिया है। किरन की मां प्रेमा देवी, भाई दिव्याल, छोटा भाई शिवा और बहन शिवांगी सभी गहरे सदमे में हैं।
नौतनवा थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने बताया कि परिजनों की तहरीर मिली है, रिपोर्ट का इंतजार है, जांच के बाद ही स्पष्ट कुछ कहा जा सकेगा।