बरात की खुशियाँ मातम में बदलीं: घुघली में बेकाबू बाइक ने दो की ली जान

महराजगंज। घुघली शिकारपुर मार्ग पर रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक तेज़ रफ्तार बाइक ने सड़क किनारे खड़े दो बरातियों को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा घुघली कस्बे के साईं मंदिर के पास हुआ, जहां खुटहा से आई एक बरात मैरिज हॉल में ठहरी थी।

भोजन के बाद बिहार के वैशाली निवासी संतोष (38) और श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल निवासी हनुमान (40) सड़क किनारे बातचीत कर रहे थे, तभी घुघली की ओर से आ रही तेज़ रफ्तार बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। बाइक पर सवार तीन युवक भी टक्कर के बाद गिर पड़े, जिनमें से एक मौके से फरार हो गया।

घटना में रामकोला थाना क्षेत्र के हरपुरमाफी निवासी सूचित (18) और सिरसिया निवासी विशाल (24) गंभीर रूप से घायल हो गए। चारों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने संतोष और सूचित को मृत घोषित कर दिया। हनुमान और विशाल की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

घुघली थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस फरार बाइक सवार की तलाश में जुटी है।