फोरलेन बना धूललेन! धूल के गुबार से दिखता नहीं रास्ता…

मिठौरा। महराजगंज से ठूठीबारी तक फोरलेन सड़क के निर्माण के दौरान उड़ रही धूल से राहगीर परेशान हो गए हैं। धूल की वजह से आगे कुछ दिखाई नहीं देने से वाहन चालकों को परेशानी हो रही है।

लोगों ने पानी का छिड़काव कराने की मांग की। बौलिया राजा से पतरेगवां तक गिट्टी डालकर रोलिंग तो कर दी गई है, मगर उस पर पानी नहीं डाले जाने से धूल उड़ रही है, जिससे इधर से गुजरने वालों की समस्याएं बढ़ गई है।

राहगीरों को सबसे ज्यादा दिक्कत तब होती है, जब बड़े वाहन गुजरते हैं। बड़े वाहनों के पीछे चल रहे लोगों को धूल से कुछ दिखाई नहीं देता है। सिसवनिया निवासी पिंटू चतुर्वेदी ने कहा कि मार्ग पर पानी न डाले जाने से धूल उड़ रही है। इससे राहगीरों के साथ-साथ आसपास रह रहे लोगों को भी परेशानी हो रही है। पतरेंगवा में रामकवल ने बताया कि अगर रोड पर नियमित पानी पड़ता तो इतनी असुविधा नहीं होती।
पप्पू यादव, योगेंद्र यादव, कमलेश गुप्ता, रवींद्र दूबे, सीताराम तिवारी ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर समस्या से अवगत कराया है।