महराजगंज। जिले के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए अब बच्चों को स्मार्ट क्लास की सुविधा दी जा रही है। मिशन प्रेरणा के तहत जिले के 314 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में डिजिटल कक्षाएं शुरू की जा चुकी हैं। इसके अलावा 1709 अन्य स्कूलों को भी स्मार्ट क्लास से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
इस पहल का उद्देश्य सरकारी स्कूलों के छात्रों को कान्वेंट स्कूलों के समकक्ष लाकर उनकी शिक्षा में तकनीक का समावेश करना है। स्मार्ट क्लास के तहत प्रोजेक्टर, स्मार्ट टीवी, लैपटॉप और हाई-स्पीड इंटरनेट की व्यवस्था की जा रही है ताकि छात्र ऑडियो-विजुअल माध्यम से बेहतर तरीके से पढ़ाई कर सकें।
बीएसए जगदीश प्रसाद यादव के अनुसार, यह कदम परिषदीय विद्यालयों की छवि को सुधारने और बच्चों को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे भी डिजिटल शिक्षा का लाभ ले सकेंगे।