सगाई समारोह के बाद घर में घुसकर युवक पर चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार

नौतनवा। कस्बे के वार्ड नंबर-15 सरोजनी नगर में सोमवार की रात पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, जिसके बाद एक युवक ने घर में घुसकर युवक पर चाकू से हमला कर दिया। घटना में घायल युवक का इलाज कस्बे के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने आरोपी को चाकू समेत गिरफ्तार कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सरोजनी नगर निवासी करन पांडेय ने बताया कि सोमवार को उनके भतीजे अर्जुन पांडेय का सगाई समारोह बनैलिया माता मंदिर परिसर में आयोजित था। कार्यक्रम में कन्या पक्ष से सरोजनी नगर निवासी गोरखनाथ ओझा भी शामिल थे। उनका भाई प्रदीप पांडेय से पुराना विवाद है। कार्यक्रम के दौरान दोनों में कहासुनी हुई, लेकिन परिजनों ने स्थिति को शांत कर दिया।

बाद में प्रदीप पांडेय घर लौट गए। रात करीब 10:30 बजे संदीप ओझा नामक युवक घर में घुस आया और प्रदीप पांडेय पर चाकू से हमला कर दिया। घायल प्रदीप ज़मीन पर गिर पड़ा। शोर सुनकर भाभी तारा मौके पर आईं, तब तक आरोपी गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया।

थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने बताया कि संदीप ओझा को गिरफ्तार कर लिया गया है। उस पर हत्या के प्रयास, अवैध प्रवेश और धमकी देने जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायिक कार्रवाई की जा रही है।