महराजगंज। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में परतावल-कप्तानगंज मार्ग पर सोमवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। कप्तानगंज की ओर जा रही एक तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने सड़क किनारे खड़ी गन्ना पेरने वाली मशीन को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो अनियंत्रित होकर पास ही बने एक मकान की दीवार से जा टकराई, जिससे दीवार के पास काम कर रहा मजदूर घायल हो गया।
घटना के समय मकान के पास मजदूर सुनील निर्माण कार्य में लगा हुआ था। बोलेरो की जोरदार टक्कर से मची अफरा-तफरी के बीच सुनील को हल्की चोटें आईं, लेकिन गनीमत रही कि कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायल को प्राथमिक उपचार दिलाया और स्थिति को संभाला।
हादसे में सड़क किनारे खड़ी गन्ना पेरने की मशीन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बोलेरो की गति अत्यधिक तेज थी और चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका। वहीं, मकान में टक्कर के बाद बोलेरो का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी मनीष पटेल ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता हो गया है। किसी भी पक्ष की ओर से अब तक कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई है। यदि कोई शिकायत आती है तो मामले की जांच की जाएगी।
स्थानीय लोगों ने बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को लेकर चिंता जाहिर की और प्रशासन से सड़क पर यातायात नियमों के सख्त पालन की मांग की। वहीं, दुकानदारों ने भी मांग की कि व्यस्त मार्गों पर तेज रफ्तार वाहनों की निगरानी के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।