निचलौल । थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला ने मामूली विवाद में अपने पति पर खौलता हुआ पानी फेंक दिया। इस घटना में पति गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे तत्काल ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
घटना सेमरहना गांव की है, जहां 55 वर्षीय नरेंद्र अपनी पत्नी आरती देवी के साथ रहते हैं। नरेंद्र ने अस्पताल में भर्ती के दौरान बताया कि उनके दोनों बेटे दिल्ली में मजदूरी करते हैं और हर महीने खर्च के लिए दो-दो हजार रुपये भेजते हैं। बुधवार को नरेंद्र हरदी बाजार से लौटे और पत्नी से घर में रखे तेल को लेकर सवाल किया। इसी बात पर आरती नाराज हो गई और पहले घर में रखे कपड़ों में आग लगा दी। नरेंद्र ने आग बुझाई और जैसे ही वह दरवाजा बंद करने लगे, पत्नी ने चूल्हे पर खौल रहे पानी को उनके ऊपर फेंक दिया।
इस दर्दनाक हमले में नरेंद्र का गला, सीना और शरीर का बड़ा हिस्सा झुलस गया। डॉक्टर संदीप कुमार गुप्ता के अनुसार, नरेंद्र की हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना को लेकर गांव में चर्चाओं का माहौल है और लोग पत्नी की इस क्रूर हरकत से स्तब्ध हैं।