चौक बाजार। वनग्राम बलुअहिया निवासी कांति के घर गुरुवार रात बहूभोज के दौरान उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब गांव के कुछ दबंगों ने कार्यक्रम में पहुंचकर मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि उन्होंने एक महिला का सोने का आभूषण भी छीन लिया और विरोध करने पर कई लोगों को घायल कर दिया।
पीड़िता ने चौक थाना पहुंचकर तहरीर दी है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
घटना के समय कांति के घर नात-रिश्तेदार भोजन कर रहे थे। इसी दौरान गांव के कुछ दबंग कार्यक्रम में व्यवधान डालते हुए गाली-गलौज करने लगे। जब रिश्तेदारों ने विरोध किया तो दबंगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
इतना ही नहीं, लोगों को परोसे जाने के लिए तैयार भोजन को जमीन पर गिराकर पैरों से कुचल दिया गया, जिससे कार्यक्रम पूरी तरह बिगड़ गया। थानाध्यक्ष रामचरन सरोज ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, और जांच के बाद आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।