महराजगंज। जिले के सिंदुरिया थाना क्षेत्र से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां एक नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप एक युवक पर लगाया गया है। पीड़िता की मां ने स्थानीय थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उनकी नाबालिग बेटी को गांव के ही युवक विनय पासवान ने अपने झूठे प्रेमजाल में फंसाकर भगाया था। यह घटना 24 मार्च की बताई जा रही है, जिस पर उसी दिन मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया।
मामला दर्ज होने के बाद से ही पुलिस सक्रिय थी और आरोपी की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही थी। सिंदुरिया थाना प्रभारी राजकुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने तकनीकी और स्थानीय सूचना के आधार पर आरोपी का पता लगाया। अंततः, पुलिस को बड़ी सफलता मिली और आरोपी विनय पासवान को पतरेंगवा तिराहे से गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तारी के बाद विधिक प्रक्रिया पूरी करते हुए आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने यह भी बताया कि किशोरी की बरामदगी की कार्रवाई भी प्राथमिकता के आधार पर की जा रही है, और उसे सुरक्षित परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।
यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है, और स्थानीय लोगों ने पुलिस की सक्रियता की सराहना की है। साथ ही इस मामले ने एक बार फिर किशोरियों की सुरक्षा को लेकर समाज और प्रशासन दोनों के लिए कई सवाल खड़े कर दिए हैं।