महराजगंज। घुघली थाना क्षेत्र के बारीगांव में ईंट भट्ठे के पास देर रात एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि ट्रैक्टर चालक दुर्घटना के बाद वाहन समेत मौके से फरार हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही जखीरा चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तुरंत एंबुलेंस बुलाकर दोनों घायलों को घुघली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा। हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घायलों की पहचान घुघली थाना क्षेत्र के हरखा प्यास निवासी अजय राजभर (24 वर्ष) और कुशीनगर जनपद के पडरौना निवासी किशन राजभर (27 वर्ष) के रूप में हुई है।
घुघली थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि दोनों घायल युवकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। फिलहाल परिजनों की ओर से अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है।