महराजगंज। शनिवार को भीषण गर्मी और आग उगलते सूरज ने लोगों को झुलसने पर मजबूर कर दिया। जिले में तापमान रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। दोपहर के समय धूप की तीव्रता इतनी अधिक थी कि जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त नजर आया। शनिवार को इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा, जब अधिकतम तापमान 44.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
तेज धूप और लू के चलते दोपहर के समय ग्रामीण इलाकों की सड़कें वीरान हो गईं। सुबह नौ बजे तक मौसम सुहावना था, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ा, पछुआ हवाओं के साथ तेज धूप ने हालात और बिगाड़ दिए। महराजगंज के अलावा फरेन्दा, बृजमनगंज, धानी, लेहड़ा, भगवानपुर, नौतनवा, सोनौली, ठूठीबारी, निचलौल, सिंदुरिया, सिसवा, झनझनपुर, चौक, कटहरी, बहुआर, कोठीभार, चिउटहा, घुघली, परतावल और पनियरा समेत अन्य इलाकों में भी हालात कमोबेश ऐसे ही रहे।
जिले के ब्लॉकों का तापमान:
शनिवार को जिले के सभी 12 ब्लॉकों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार रहा:
-
बृजमनगंज: 44.1 डिग्री सेल्सियस
-
परतावल: 43.7 डिग्री
-
लक्ष्मीपुर और पनियरा: 43.1 डिग्री
-
महराजगंज सदर: 42.9 डिग्री
-
घुघली: 42.6 डिग्री
-
निचलौल: 42.5 डिग्री
-
मिठौरा: 42.4 डिग्री
-
नौतनवा: 42.2 डिग्री
-
फरेन्दा: 42.1 डिग्री
-
धानी: 41.8 डिग्री
-
सिसवा: 41.6 डिग्री
धूप और लू से बेहाल जनजीवन:
तेज धूप के साथ-साथ लू के थपेड़े लोगों को झुलसा रहे हैं। दोपहर में ज्यादातर लोग घरों में कैद रहे, और बाजारों व सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा।
राहत की उम्मीद:
मौसम विभाग ने 28 अप्रैल से एक मई तक मौसम में बदलाव की संभावना जताई है। इस दौरान कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश और 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का पूर्वानुमान है। यदि बारिश होती है, तो लोगों को तपती गर्मी से राहत मिल सकती है। विभागों को लू से बचाव के लिए पहले ही एडवाइजरी जारी कर दी गई है।