सोनौली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद, शासन के निर्देश पर सोनौली सीमा क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसियों ने सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में जानकारी जुटा रही है।
शनिवार को क्षेत्राधिकारी नौतनवा जय प्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में एसएसबी 22वीं वाहिनी के जवानों ने संयुक्त जांच अभियान चलाया। इस दौरान नो मेंस लैंड के किनारे सब्जी और फल बेचने वाले लोगों से पूछताछ की गई। पुलिस ने इन लोगों के नाम, पते और उनके परिजनों की जानकारी इकट्ठा की। साथ ही उनकी पहचान पत्र (ID) की भी गहन जांच की गई।
सुरक्षा एजेंसियां सीमावर्ती गांवों और कस्बों में भी सतर्कता बरतते हुए संदिग्ध गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं। अधिकारियों का कहना है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।