साइकिल चोरी के इल्ज़ाम में छात्र को पीटने वाले दरोगा लाइन हाज़िर

महराजगंज। निचलौल थाने में तैनात दरोगा ने एक छात्र को फ़ोन करके साइकिल चोरी के आरोप में पहले थाने बुलाया। आरोप है कि उसके बाद उसकी पिटाई कर डराया धमकाया। इस मामले की शिकायत छात्र ने सिसवा विधायक और पुलिस अधीक्षक से की।

गुरुवार को पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है। पीड़ित छात्र ने बताया कि चार फरवरी की दोपहर करीब दो बजे उसके मोबाइल पर फोनकर उसे थाने बुलाया गया। कहा गया कि तुम पर साइकिल चोरी की शिकायत है।

आरोप है कि फिर थर्ड डिग्री देते हुए बेरहमी से मारने पीटने लगे। चीखते हुए पिटाई का कारण पूछा तो उसे धमकाया गया कि तुमने चोरी की है। तुम्हे अन्य केस में जेल भेज दूंगा। हालांकि जिसकी साइकिल चोरी हुई थी, उसने उन्हें जानने और पहचानने से इंकार कर दिया।

उसके बाद भी दरोगा रितेश गौंड और एक कांस्टेबल ने उन्हें प्रताड़ित किया। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने बताया कि दरोगा रितेश गौंड को लाइन हाजिर कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।