टीबी रोगियों के लिए खुशखबरी, अब जांच के लिए नहीं जाना पड़ेगा दूर

महराजगंज। एक नयी पहल के तहत स्वास्थ्य विभाग ने जिले के सभी 40 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) पर टीबी जांच की सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी शुरू कर दी है। टीबी रोगियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। वर्तमान में यह सुविधा केवल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, जिला क्षय रोग अधिकारी कार्यालय और जिला अस्पताल तक ही सीमित है।

इस नई पहल से ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले मरीजों को विशेष लाभ मिलेगा। अब तक मरीजों को टीबी की जांच के लिए जिला अस्पताल या सीएचसी तक जाना पड़ता था, जिससे कई मरीज लंबी दूरी तय नहीं कर पाने के कारण जांच से वंचित रह जाते थे। इससे कई बार उनकी बीमारी गंभीर रूप धारण कर लेती थी।

सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला के अनुसार, आने वाले कुछ महीनों में यह सुविधा सभी पीएचसी पर उपलब्ध करा दी जाएगी। इससे न केवल टीबी मरीजों की पहचान और इलाज में तेजी आएगी, बल्कि समय पर उपचार शुरू होने से इस बीमारी के उन्मूलन में भी मदद मिलेगी। स्वास्थ्य विभाग की यह पहल स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में टीबी रोग की रोकथाम और नियंत्रण में सहायता मिलेगी।