महराजगंज। चौक नगर पंचायत के एक मोहल्ले में शुक्रवार को एक युवती अपने प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ गई और प्रेमी के घर के सामने धरने पर बैठ गई। यह देखकर वहां अफरा-तफरी मच गई।
उसका कहना था कि उसके प्रेमी ने उससे शादी का वादा किया था, लेकिन अब इनकार कर रहा है। लोगों के काफी समझाने-बुझाने के बाद भी युवती अपनी जिद पर अड़ी रही। यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।
चौक थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती का नगर पंचायत चौक के एक युवक से करीब दो साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों अक्सर मिलते थे और विवाह करने का वादा भी हुआ था। लेकिन जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो उसके प्रेमी ने इनकार कर दिया। इससे नाराज होकर युवती अपने प्रेमी के घर पहुंची और वहीं धरने पर बैठ गई।
युवक के परिजनों ने युवती को समझाने और वहां से हटाने की पूरी कोशिश की, लेकिन उसने घर के बाहर से हटने से इनकार कर दिया। यह स्थिति लगभग चार घंटे तक बनी रही, जिससे आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। चौक थाना प्रभारी रामचरण सरोज ने बताया कि मामला जानकारी में आया है। इस मामले में जरूरी कार्रवाई होगी।