बदलते मौसम से लोग हो रहे बीमार, ओपीडी में पहुंचे गले के संक्रमण के मरीज

महराजगंज। मौसम बदल रहा है, कभी ठण्ड कभी गर्मी की वजह से लोग बीमार हो रहे हैं। सर्दी, बुखार, खांसी के बाद अब गले में संक्रमण के चलते निगलने में समस्या होने लगी है। शनिवार को 756 मरीज उपचार के लिए जिला अस्पताल की ओपीडी में पहुंचे, जिसमें 16 गले की समस्या से परेशान थे।

जनवरी का लुढ़कता तापमान और ठिठुरती सर्दी तो फरवरी में चढ़ता पारा और फिर ठंड का असर लोगों को गले का संक्रमण दे रहा है। टांसिल व गलसुआ के कारण लोगों को खाने की चीज ही नहीं तरल पदार्थ निगलने में भी असुविधा हो रही है। डाॅ. अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि ठंड के बाद बदलता मौसम गले को संक्रमण पैदा कर रहा है।

गलसुआ और टॉन्सिल (मम्स या पैरोटाइटिस) की समस्या बढ़ गई है। जिला अस्पताल में रोजाना आठ से 10 मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं। सर्वाधिक समस्या कम आयु के लोगों में पाई जा रही है। खानपान पर ध्यान न देने के कारण गले में सूजन हो रहा है, जिसके चलते टांसिल की दिक्कत बढ़ी है। तापमान बढ़ने पर लोग ठंडा पानी पीने लगे। गला संवेदनशील होता है।

एकाएक ठंडा पानी शुरू करने से गले में अंदरूनी सूजन से समस्या बढ़ती है। इसके लिए गर्म पानी में नमक और फिटकिरी डालकर गरारा करने के साथ दवा सेवन नियमित करने पर एक सप्ताह में आराम मिल जाता है। सीएमएस डाॅ. एपी भार्गव ने बताया कि तापमान बढ़ने-घटने के दौरान खानपान में असावधानी और खट्टे खाद्य पदार्थों के सेवन से समस्या बढ़ जाती है। तत्काल चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए।