रेलवे के तत्काल टिकट में धांधली करने वाले दो दलाल गिरफ्तार

घुघली। हर दिन लाखों लोग तत्काल में रेल टिकट बुक कराकर यात्रा करते हैं। रेल टिकट में धांधली करने वाले गिरफ्तार हुए दो आरोपियों को शनिवार को जेल भेज दिया गया। शुक्रवार को तत्काल टिकट में धांधली की शिकायत पर विजिलेंस व जीआरपी पुलिस टीम ने घुघली स्टेशन पर छापेमारी की थी, इसमें टीम ने दो लोगों को पकड़कर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था।

पूछताछ के दौरान पता चला कि एसटीबीए एजेंट की ओर से टिकट काउंटर पर प्राइवेट व्यक्ति को बैठाकर आरक्षण टिकट दिया जा रहा था। आरक्षण लिपिक कई दिनों से कार्यालय नहीं आ रहे थे। स्टेशन अधीक्षक की जानकारी में यात्रियों को सीधे टिकट न देकर दलालों के माध्यम से टिकट ब्लैक किया जा रहा था।

स्लीपर व एसी का 11 हजार रुपये का तत्काल आरक्षण टिकट बिना किसी आवेदक के उपस्थिति में जारी कर दिया। आरोपियों के मोबाइल फोन पर मैसेज कर दलालों के साठ-गांठ, लेनदेन व ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने की भी बात सामने आई।

आरपीएफ इंस्पेक्टर समय सिंह ने कहा कि हिरासत में लिए गए दोनों आरोपियों के विरुद्ध रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें रेल न्यायालय भेज दिया गया है।