महराजगंज। महाकुम्भ के चलते इस समय रोडवेज बसें प्रयागराज आवागमन कर रही हैं। हालाँकि वहां गईं अधिकतर रोडवेज बसें वसंत पंचमी में लौट आईं लेकिन 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा पड़ने के चलते एक बार फिर बड़ी संख्या में बसें तीर्थयात्रियों के लिए जगह-जगह लगा दी गई हैं। इसके चलते लोकल रूटों पर बसों की परेशानी बढ़ गई है।
रविवार अवकाश का दिन होने के कारण ऑफिस और स्कूल बंद होते हैं, जिससे भीड़ थोड़ी कम रहती है, लेकिन लग्न मुहूर्त व शादी-विवाह के कारण यात्रियों का आवागमन छुट्टी के दिन भी पूर्ववत दिखा।
ठूठीबारी रिश्तेदार के यहां पड़े एक विवाह कार्यक्रम में जाने के लिए कुछ महिलाएं व बच्चे दोपहर में रोडवेज का इंतजार करते मिले।
बताया कि निचलौल जाने के लिए आधे घंटे से बस नहीं है। पूछताछ में कह रहे कि अभी आएगी। बस देर से मिलेगी तो पहुंचने में विलंब होगा। इसी तरह निचलौल जाने के लिए भी यात्री बैठे मिले।
बस स्टेशन पर सभी इंतजाम हैं, जिससे इंतजार करने वालों को परेशानी न होने पाए। महाकुंभ में इस बार कम बस लगी हैं। बसों का थोड़ा तो इंतजार करना पड़ता है।