अब नहीं होगी एम्बुलेंस पहुँचने में परेशानी, 5 सीसी मार्ग को स्वीकृति

महराजगंज। ग्रामीण क्षेत्रों को मुख्य मार्ग से जोड़कर आवागमन की सुविधा बेहतर करने के लिए लगातार कार्य हो रहा है। जिले की पांच नई सड़कों को सीसी मार्ग में तब्दील कर मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए शासन ने एक करोड़ 40 लाख 10 हजार रुपये के प्रस्ताव की मंजूरी दी है।

स्वीकृत राशि से एक मार्ग की मरम्मत भी होगी। लोनिवि निर्माण खंड को कार्यदायी संस्था नामित करते हुए 84.60 लाख रुपये अवमुक्त किए गए हैं। स्वीकृत प्रस्ताव में जोगिया बारी में 300 मीटर सीसी सड़क के लिए 25.38 लाख रुपये, फरेंदा से भगवत नगर होते हुए चौतरवा-सोनबरसा 250 मीटर के लिए 24.47 लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं।

वहीं सेमराडाड़ी में एक किमी सड़क की मरम्मत 15.16 लाख रुपये से तो फरेंदा-बृजमनगंज-इनायत नगर 350 मीटर 23.90 लाख रुपये, ओड़वलिया-पिपरा विशंभरपुर 150 मीटर के लिए 13.50 लाख रुपये तो घम्मड़ चौराहा से मुरादपुर तक 500 मीटर सीसी मार्ग के लिए 37.69 लाख रुपये के बजट को शासन ने मंजूरी दी है।