बदला मौसम, जिला अस्पताल में उमड़ी भीड़

महराजगंज। बदलते मौसम के कारण जिला अस्पताल में सोमवार को मरीजों की संख्या अधिक रही। हृदय व सांस के मरीजों के अलावा खांसी, जुकाम और बुखार के मरीज देखे गए। दवा वितरण और पैथालाजी में भीड़ उमड़ी रही। कुल 823 मरीज ओपीडी में देखे गए, जिसमें पांच हृदय और 17 सांस के मरीज भी शामिल रहे।

रविवार को अवकाश के बाद सोमवार को ओपीडी खुली तो लोग सांस फूलने और लंबा सांस खींचने पर सीने में दर्द की शिकायत लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने जांच के बाद सतर्कता बरतने की सलाह दी। डाॅ. निरंजन सिंह ने बताया कि ठंड को नजरअंदाज करने के कारण सांस की समस्या एक बार फिर बढ़ रही है।

चार दिन पहले तक तापमान बढ़ने के कारण लोग ठंडे पानी का सेवन करने लगे। तापमान में गिरावट हुई तो ठंडे पानी ने स्वांस नली में संकुचन पैदा कर दिया। लोगों को ठंड से बचाव और ठंडा पेय लेने से अभी परहेज करने और गर्म कपड़े पहनने की आदत नहीं बदलनी चाहिए।

हृदय व सांस के मरीजों को ठंड से बचने के साथ दवा सेवन की जानकारी दी जा रही है। सीएमएस डाॅ. एपी भार्गव ने कहा कि ठंड से अभी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। बचाव उपाय के साथ दवा सेवन की जानकारी सभी को दी जा रही है।