महराजगंज। लोगों की बेहतर परिवहन सुविधा के लिए घुघुली-महराजगंज-आनंदनगर रेल लाइन के पहले चरण का काम जल्द शुरू हाेगा। इसमें घुघुली से महराजगंज तक 24.8 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछाई जाएगी। परियोजना के तहत इस मार्ग पर कुल छोटे-बड़े कुल 36 पुलों का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए रेलवे की ओर से 430 करोड़ रुपये का टेंडर जारी कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार जिले में नई रेलवे लाइन परियोजना के लिए घुघुली से आनंदनगर के बीच प्रस्तावित रेलवे लाइन का कार्य दो चरणों में पूरा किया जाएगा। पहले चरण में घुघुली से महाराजगंज तक 24.8 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछाई जाएगी। इस परियोजना के तहत महुआ में बड़ा रेलवे स्टेशन बनेगा।
यहां पर पांच रेलवे लाइनें बिछाई जाएंगी। इससे यह स्टेशन यात्रियों और मालगाड़ियों के संचालन के लिए महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शिकारपुर और पिपरा मुंडेरी में हाल्ट स्टेशन बनेगा। इन छोटे स्टेशनों के निर्माण से आसपास के ग्रामीणों को रेल सेवा का अधिक लाभ मिलेगा और वे आसानी से यात्रा कर सकेंगे।
पहले चरण के लिए 430 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया गया है। इसके अंतर्गत रेलवे ट्रैक बिछाने, स्टेशन निर्माण, पुलों का निर्माण और अन्य तकनीकी कार्य किए जाएंगे। रेलवे अधिकारियों के अनुसार जल्द ही दूसरे चरण का टेंडर भी जारी किया जाएगा। इसमें महराजगंज से आनंदनगर तक रेलवे ट्रैक बिछाने का काम होगा।
रेलवे विभाग के अनुसार घुघुली से आनंदनगर नई रेलवे लाइन के शुरू होने से आसपास के लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी। अभी इस क्षेत्र के लोगों को रेलवे यात्रा के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। इस परियोजना के पूर्ण होने के बाद महराजगंज जिले को रेलवे नेटवर्क से सीधा जोड़ने में मदद मिलेगी।