बृजमनगंज ब्लॉक के पंचायत उप चुनाव में सभी उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध

महराजगंज। जिले के विकास खण्ड बृजमनगंज ब्लॉक के तीन ग्राम पंचायत में उप चुनाव होने को हैं, जिसे लेकर प्रशासनिक प्रक्रिया तेज हो गई है। 10 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया संपन्न हो गई है और सभी 12 नामांकन पत्र वैध पाए गए हैं।

एडीओ पंचायत गुलाब पाठक ने बताया कि किसी भी प्रत्याशी का नामांकन अमान्य नहीं पाया गया है। इसके साथ उन्होंने बताया कि अब प्रत्याशी अपनी स्वेच्छा से 11 फरवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक नाम वापस ले सकते हैं।

नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद, निर्वाचन आयोग के निदेर्शानुसार प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। यह प्रक्रिया अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार की जाएगी, ताकि पारदर्शिता बनी रहे। कौन-कौन प्रत्याशी हैं मैदान में बृजमनगंज ब्लॉक के पंचायत उप चुनाव में तीन ग्राम सभाओं से कुल 12 उम्मीदवारों ने दावेदारी पेश की है।

इसमें ग्राम पंचायत कवलपुर ग्राम प्रधान पद के लिए लायबा खातून, सबीहुन निशा, विद्यावती, रीता देवी, अनिता देवी, तो वही ग्राम पंचायत मटिहनवां ग्राम प्रधान पद के लिए शिवांचल, पूनम, रामअचल, दुलारी, हरिराम, और माया, उम्मीदवार है। ग्राम सभा महुलानी ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए चंदा उम्मीदवार है। नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद, तीनो ग्राम पंचायतों में प्रत्याशियों की अंतिम सूची तय हो जाएगी।