अब थैलेसीमिया की जांच जल्द सभी सीएचसी पर होगी उपलब्ध

महराजगंज। जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जल्द थैलेसीमिया की जांच की सुविधा मिलेगी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसकी तैयारी की जा रही है। अब मरीजों को महंगी जांच के लिए निजी पैथोलॉजी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। प्राइवेट लैब में जहां इस बीमारी की जांच के लिए 1200 रुपये खर्च करने पड़ते हैं, वहीं सीएचसी में यह सुविधा पूरी तरह से मुफ्त होगी। जिले में केवल जिला अस्पताल में थैलेसीमिया जांच की सुविधा उपलब्ध है।

जानकारी के अनुसार, जिले में 17 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित हैं। जहां प्रतिमाह तीन से चार मरीज थैलेसीमिया की जांच और उपचार के लिए पहुंचते हैं, जबकि अभी तक इन केंद्रों पर थैलेसीमिया बीमारी की जांच की कोई व्यवस्था नहीं है। इससे मरीजों को दूसरे शहरों का रूख करना पड़ता है। लंबे इंतजार के बाद अब इन मरीजों के लिए राहत की खबर है।

इस तरह होता थैलेसीमिया का उपचार
इस बीमारी में व्यक्ति को विटामिन, आयरन और संतुलित आहार लेना लेना चाहिए। गंभीर हालत में खून बदलने की जरूरत पड़ने लगती है। बोनमैरो ट्रांसप्लांट की भी जरूरत पड़ सकती है। वहीं पित्ताशय के थैली को हटाने के लिए सर्जरी का सहारा लिया जाता है।