बोर्ड परीक्षा सिर पर, 24 घंटे हो बिजली आपूर्ति

महराजगंज। 24 फरवरी से शुरू हो रही यूपी बोर्ड की परीक्षा के मद्देनजर सभी इंतजाम जनपद स्तर पर पुख्ता किए जा रहे हैं। गुरुवार को डीआईओएस ने बोर्ड निर्देश क्रम में सीएमओ व पावर कार्पोरेशन को पत्र भेज बिजली व प्राथमिक उपचार सुविधा सुनिश्चित करने की मांग की।

यूपी बोर्ड की परीक्षा में इस बार 72600 परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं। इनके लिए कुल 111 परीक्षा केंद्र तय हैं। सभी परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी के जरिये आनलाइन करना है। अधिकतर केंद्रों पर बिजली के विकल्प के रूप में जनरेटर इत्यादि का इंतजाम नहीं है जिसपर समाचार के माध्यम से सवाल उठाया गया। अब डीआईओएस ने सभी परीक्षा केंद्रों पर 24 घंटे विद्युत आपूर्ति के लिए पावर कार्पोरेशन के अधीक्षण अभियंता को पत्र जारी कर दिया है।

सीएमओ को भी पत्र जारी कर परीक्षा केंद्र के आसपास प्राथमिक उपचार की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कहा है जिससे परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी अथवा ड्यूटी में लगे किसी शिक्षक की तबीयत बिगड़े तो उन्हें त्वरित उपचार सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।

बोर्ड के निर्देश क्रम में 24 घंटे बिजली आपूर्ति परीक्षा केंद्र को उपलब्ध कराने व सीएमओ को उपचार प्रबंधन के लिए पत्र जारी किया गया है।