बृजमनगंज। महराजगंज के बृजमनगंज ब्लॉक के ग्राम पंचायत बहदुरी निवासी रामप्रीत विश्वकर्मा के पौत्र शिवम् विश्वकर्मा ने जेईई मेन्स में 95.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस सफलता पर कस्बे के लोगों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
शिवम् के पिता जीवन ज्योति विश्वकर्मा ने बताया की प्रारंभिक शिक्षा कक्षा 12 तक जीएस नेशनल पब्लिक स्कूल से ग्रहण करने के बाद पहले ही प्रयास में इस परीक्षा को पास किया है। उनकी इस सफलता पर चाचा रामबृक्ष विश्वकर्मा, विजय कुमार जायसवाल, राजीव वर्मा, राजू जायसवाल, ग्राम प्रधान समसुजाहा, संजय श्रीवास्तव बदरुद्दीन खान, उमेश वर्मा आदि ने बधाई दी है।