गाँव से वार्ड बने मोहल्ले वालों के लिए खुशखबरी, घर-घर मिलेगा शुद्ध पानी

महराजगंज। गांव से वार्ड बने मोहल्लेवासियों के लिए राहत भरी खबर है। इन्हें शहरी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नगर पालिका प्रशासन ने कोशिश तेज कर दी है। पहले चरण में लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराएगा।

शहर के महुअवा वार्ड में पानी पाइप लगाने का कार्य शुरू कर दिया है। करीब सवा करोड़ की लागत से पानी पाइप लाइन बिछाकर घर-घर लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। नगर पालिका सीमा विस्तार में 32 गांव और टोले शामिल हुए हैं। इन गांव और टोले को वार्ड से मोहल्ले का दर्जा मिल गया है। लेकिन तीन साल बाद भी इन मोहल्लेवासियों को शहरी सुविधा नहीं मिल रही है। शहरी सुविधा के नाम पर सिर्फ साफ-सफाई और बिजली मिल रही है। सड़क और शुद्ध पानी के लिए लोग परेशान हैं।

नगर पालिका प्रशासन ने इन मोहल्लेवासियों को शहरी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कार्य शुरू कर दिया है। अब पानी पाइप लगाने का कार्य पूरा होते ही नगर पालिका की ओवरहेड टैंक से पानी सप्लाई शुरू हो जाएगी। इससे लोगों को घर में ही शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो जाएगा। महुअवा के बाद टेंडर के माध्यम से दूसरे नए मोहल्ले में पानी पाइप लाइन लगाने का कार्य शुरू होगा।

ईओ नगर पालिका महराजगंज आलोक कुमार ने कहा, नगरवासियों को शहरी सुविधा उपलब्ध कराना प्राथमिकता है। गांव से वार्ड बने मोहल्लों में शहरी सुविधा उपलब्ध कराने की कोशिश तेज कर दी गई है। साफ-सफाई व्यवस्था ठीक करने के बाद पानी पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। बजट के हिसाब से गांव से वार्ड बने मोहल्लों में शहरी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।