आधी रात को लगी रजाई गद्दे की दुकान में आग, लाखों का सामान राख

महराजगंज। नौतनवा थाना क्षेत्र के गजरहा चौराहे पर देर रात अचानक एक रजाई-गद्दे की दुकान में आग लग गई। आधी रात लगी आग में धू-धूकर रुई, रजाई व गद्दे जलने लगे और लाखों के सामान पल भर में राख हो गए। अचानक दुकान से आग की लपटें देख आस-पड़ोस के लोगों में भगदड़ मच गई। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस एवं फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। नौतनवा के परसौनी कला निवासी रामचंद्र गौड़ की गजरहा चौराहे पर रजाई गद्दे व रुई की दुकान है।

बीते तीन दिनों से रामचंद्र दुकान बंद कर किसी काम से बाहर गए हुए थे। बुधवार की रात करीब 1 बजे अचानक आग की लपटें देख आस पड़ोस के लोगों ने दुकान मालिक को सूचित किया। शोर शराबा सुन ग्रामीण भारी संख्या में इकट्ठा हो गए और आग को बुझाने में जुट गए।

इस बीच सूचना पर पहुंची नौतनवा पुलिस एवं फायर ब्रिगेड की टीम भी बचाव में जुट गई। हालांकि आग पर तो काबू पा लिया गया, लेकिन पीड़ित के अनुसार तब तक दुकान में रखी 3 लाख से अधिक की रुई, 50 हजार का कपड़ा और करीब 18 हजार नगद जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि बंद दुकान में आग लगने की वजह सामने नहीं आ सकी है।

दुकान में आग लगने की सूचना पर पहुंचे रामचंद्र गौड़ का हाल बेहाल हो गया था। प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आग लगने की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई थी। आग तो बुझा लिया गया लेकिन दुकान में रखा सामान तब तक जल चुका था। आग लगने के कारणों को जानने की कोशिश की जा रही है।