आखिर पांच दिन बाद मिला नहर में डूबे बच्चे का शव

महराजगंज। कोठीभार क्षेत्र के ग्राम कोल्हुआ के टोला सोहसा निवासी स्व. संदीप साहनी के तीन वर्षीय पुत्र अंकुश का शव पांच दिन बाद नहर से मिला। गुरुवार को कोठीभार क्षेत्र के गोपाला गांव के पास ग्रामीणों ने नहर बालक का शव बहते हुए देखा और उसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और बाद में परिजनों को सौंप दिया।

ग्राम कोल्हुआ टोला सोहसा निवासी बालक अंकुश शनिवार को बच्चों के साथ खेलते समय नहर में गिर गया था। उसको खोजने के लिए मछुआरे, पुलिस और एनडीआरएफ की टीम दो दिनों तक नहर में छानबीन करती रही, लेकिन बालक का पता नहीं चला। पांच दिन बाद अंकुश का शव गोपाला के पास नहर में बहते हुए ग्रामीणों ने देखा।

ग्रामीणों की सूचना पर कोठीभार पुलिस और निचलौल के नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से बालक को बाहर निकाला। कई दिनों तक पानी में रहने के कारण उसके शरीर में सूजन हो गया था। पुलिस ने उसके परिजनों को बुलाकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को सुपुर्द कर दिया। नायब तसीलदार पियूष जायसवाल ने बताया कि बालक के शव को परिजनों को दे दिया गया है। शासन स्तर से जो भी आर्थिक मदद मिलेगी, उसको उसके परिजनों को दिया जाएगा।