सर्वर की भेंट चढ़ गयी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, शाम तक एक भी रजिस्ट्रेशन नहीं

महराजगंज। जिले में शराब की दुकानों की ई-लॉटरी से आवंटन के लिए शुक्रवार से शुरू हुई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सर्वर की भेंट चढ़ गई। शुक्रवार की शाम सात बजे तक एक भी रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया।

आबकारी विभाग के मुताबिक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 27 फरवरी तक चलेगी। 17 फरवरी से प्रोसेसिंग शुल्क जमा करने का कार्य शुरू होगा। जिले में मदिरा की कुल 285 दुकानें हैं। इनमें से देशी शराब की 179 दुकान, अंग्रेजी व बीयर की 100 कम्पोजिट दुकान, 2 माडल शॉप व 4 भांग की दुकानें हैं। इन सभी का ई-लॉटरी के जरिए वर्ष 2018 में आवंटन हुआ था। तबसे इन दुकानों का आवंटन नवीनीकरण के माध्यम से ही कर दिया जा रहा था। अब शासन ने फिर से ई-लॉटरी के जरिए शराब दुकानों के आवंटन का निर्णय लिया है। 14 फरवरी से इसके लिए आवेदन शुरू होना था, लेकिन पहले दिन सर्वर ने खूब छकाया। शाम तक एक भी रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया।

पहले दिन आबकारी विभाग के कंट्रोल रूम की घंटिया घनघनाती रहीं। आवेदन को इच्छुक लोग कंट्रोल रूम में फोन कर प्रक्रिया समेत अन्य जानकारी एकत्र कर रहे थे। आबकारी इंस्पेक्टर अमित दूबे व वैभव कुमार यादव कंट्रोल रूम में आने वाले फोन कॉल पर जानकारी मुहैया करा रहे थे। आबकारी इंस्पेक्टर अमित दूबे ने बताया कि 27 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चलेगी।