अतिक्रमण की वजह से दिखती नहीं थी सड़क की पटरियां, कब्ज़ा हटा तो आने लगी नज़र

महराजगंज। नगर पालिका परिषद महराजगंज के दायरे में कुछ मार्गों पर अतिक्रमण इस कदर है कि सड़क की पटरी तक नहीं दिखती थी। नगर पालिका ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शनिवार को अतिक्रमण हटवाया।

विभागीय कार्रवाई के बाद निचलौल रोड पर पटरियां नजर आने लगी हैं जो अतिक्रमण के चलते अब तक छिपी हुई थीं। 23 व्यापारियों का अतिक्रमण जहां विभाग ने हटवाया वहीं 100 से अधिक व्यापारियों ने अभियान देखकर खुद कब्जा हटा लिया।

नगर के मुख्य चौराहे से निचलौल की तरफ जाने वाली सड़क पर अतिक्रमण कुछ इस कदर है कि इसपर हर दिन जाम की समस्या उत्पन्न होती है। सर्वाधिक परेशानी सक्सेना चौक से लेकर मऊपाकड़ तक होती है।

इस दूरी में सड़क के दोनों तरफ न सिर्फ दुकानदार अपने सामान फैलाए रखते हैं बल्कि शेष भाग पर पटरी व्यापारी व ठेला वालों का कब्जा रहता है। पटरी व्यापारियों की सुविधा के लिए महराजगंज हाट में दुकान नगर पालिका ने उपलब्ध करा दिया, फिर भी पटरियां पर कब्जा है।

शनिवार दोपहर बाद नगर पालिका ने ईओ की अगुवाई में अभियान शुरू किया तो बड़ी संख्या में दुकानदारों ने खुद अपनी दुकान समेटने में भलाई समझी, जिससे जुर्माना न भरना सड़े। नगर पालिका कर्मियों ने जिनका कब्जा नहीं हटा था उनका कब्जा बलपूर्वक हटवा दिया और आगामी समय में जुर्माने की चेतावनी दी। ठेला व्यापारियों को चेतावनी दी गई कि एक जगह रुककर पटरियों पर अतिक्रमण न करें।

मार्ग पर अतिक्रमण के कारण आने जाने में समस्या बनी हुई थी। डीएम के निर्देश पर अभियान चलाया गया। अधिकतर दुकानदारों ने खुद कब्जा हटा लिया, जिन्होंने नहीं हटाया था उन्हें चेतावनी देकर अतिक्रमण हटवाया गया।