महराजगंज। पनियरा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक 22 वर्षीया विवाहिता की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकते मिली। पांच माह पूर्व उक्त गांव निवासी युवती ने अपने प्रेमी के साथ घर से भागकर उसने शादी की थी और आज उसकी लाश संदिग्ध परिस्थितियों में मिली।
आनन-फानन में प्रेमी के घर वाले अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे हैं। पांच माह पूर्व इस युवती ने अपने प्रेमी के साथ भागकर शादी की थी और अपने ससुराल रह रही थी। शनिवार को आपस में कुछ विवाद हुआ और उसका शव फंदे से लटकता मिला। धीरे-धीरे गांव में बात फैली और लोग आपस में चर्चा करने लगे। इस बावत प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है।