महराजगंज/सिंदुरिया। घुघली थाना क्षेत्र के पटखौली गांव के मृत्युंजय धोखाधड़ी के शिकार हो गए। उनको जमीन देने के एवज में पति-पत्नी और बेटे ने 30 लाख का चूना लगा दिया।
जमीन का जो रेट तय हुआ उससे अधिक कीमत दूसरे व्यक्ति ने दिया तो उसे ही बैनामा कर दिया। अब पीड़ित को न रकम मिल रही है न जमीन। मामले में आरोपी पति-पत्नी और बेटे के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। जानकारी के अनुसार, घुघली थाना क्षेत्र के पटखौली गांव के मृत्युंजय दूबे ने पुलिस को तहरीर देकर बताया की लालजी जायसवाल और उनके पुत्र कनकेश्वर ऊर्फ पवन निवासी बेलवा टीकर से 2021 में उनकी पत्नी मीना के नाम से पंजीकृत जमीन बेचने की बात 21 लाख में हुई थी।
कुछ दिन बाद लाल जी ने जमीन देने में असमर्थता जताई और कहा कि इस समय 10 लाख दे दीजिए, शेष रकम आवश्यकतानुसार देते रहिएगा। जब आप 21 लाख पूरा कर देंगे, तब जमीन लिखवा दूंगा। इस पर सहमति बन गई। रिश्तेदारों से उधार लेकर पांच लाख जायसवाल बिल्डिंग मैटेरियल लालजी के खाते में भेज दिया।
11 जून 2021 को भुवनेश्वर तिवारी के खाते से दो लाख एवं जगरनाथ के खाते से दो लाख और सुग्रीव पांडेय के खाते से एक लाख, शिवांगी पांडेय के खाते से एक लाख भेजा। मीना जायसवाल के खाते में एक लाख ट्रांसफर किया था। रकम लेने के बाद जमीन न देकर किसी अन्य को अधिक दामों में बेच दिया। जब इसकी जानकारी हुई तो रकम की मांग करने लगा। उन्होंने कहा कि पैसा खर्च हो गया है हम ट्रक से कमा कर छह माह में आपका पैसा वापस कर देंगे। यदि किसी कारणवश पैसा नहीं कर पाया तो अपना ट्रक आपके नाम ट्रांसफर कर देंगे। जब समय के बाद पैसा नहीं मिला तो हम ट्रक ट्रांसफर करने को कहा तो ट्रक की कीमत 25 लाख बताया गया और रेट तय हो गया। गाड़ी का लोन टैक्स आदि के लिए पैसे की मांग पर, फिर से राजन तिवारी के खाते से पांच लाख जायसवाल किराना स्टोर प्रोपराइटर मीना जायसवाल के खाते में चार मार्च 24 में को जमा किया था।
सुभाष के खाते से छह लाख रुपये दो फरवरी 2024 को भेजा था। इस प्रकार नकद व खाते में कुल 30 लाख रुपये लालजी जायसवाल व उनकी पत्नी ने लिए। इसकी नोटरी भी न्यायालय के समक्ष बना और लालजी ने 23 लाख का चेक भी दिया जो मैंने अपने खाते में लगाया और वह बाउंस हो गया। घुघली थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह के अनुसार, आरोपी लालजी, कंकेश्ववर व मीना जायसवाल पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।