महराजगंज। बेटे को विदेश नौकरी करने भेजना नंदाभर निवासी रामचंद्र के लिए भारी पड़ गया। सिन्दुरिया थाना क्षेत्र के नंदाभार निवासी रामचंद्र ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनका लड़का ढाई वर्ष पूर्व रोजगार के सिलसिले में कुवैत गया था, जिसका कुछ अत-पता नहीं चल रहा है।
वह घुघली थाना क्षेत्र के भुवनी निवासी एक युवक के साथ रहकर काम करता था। रामचंद्र ने बताया 25 जनवरी 2024 से लड़के से संपर्क नहीं हो पा रहा है तथा उसका मोबाइल भी बंद रहता है। किसी अनहोनी की आशंका से परिवार के लोग बेहाल हैं। उन्होंने आशंका जताई कि उनके बेटे के साथ कोई अप्रिय घटना हो सकती है। उन्होंने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।