महराजगंज। ज्ञात है कि आज के समय में हर कार्य के लिए आधार कार्ड होना ज़रूरी है। आधार संबंधी समस्याओं से जूझ रहे क्षेत्र वासियों के लिए लाइफलाइन वेलफेयर सोसाइटी, निपनिया के प्रबंधक मोहम्मद मोइन ने उप जिलाधिकारी से नौतनवा में आधार पंजीकरण एवं सुधार केंद्र स्थापित करने की मांग की है।
नगर में जन्म प्रमाणपत्र, विद्यालय प्रवेश, किसान योजनाएं, बैंकिंग सेवाएं और अन्य सरकारी कार्यों के लिए आधार अनिवार्य है। लेकिन वर्तमान में आधार पंजीकरण और सुधार केंद्रों की सीमित संख्या के कारण लोगों को लंबी कतारों, अनावश्यक देरी और कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
मोइन ने प्रशासन से अनुरोध किया कि क्षेत्र में नए आधार केंद्र स्थापित किए जाएं, जहां नाम, जन्मतिथि व अन्य विवरणों में सुधार की सुविधा मिले। इसके अलावा, आधुनिक तकनीक से लैस आधार सेवा केंद्र शुरू करने की भी अपील की गई है, ताकि लोगों को जल्द और सुगम तरीके से सेवाएं मिल सकें।
स्थानीय नागरिकों ने भी इस मांग का समर्थन करते हुए कहा कि यदि आधार केंद्रों को खोला जाता है, तो हजारों लोगों को राहत मिलेगी और सरकारी कार्यों में पारदर्शिता व गति आएगी। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मांग पर कितनी जल्दी कार्रवाई करता है।