महराजगंज। यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियां अंतिम दौर में हैं। 24 फरवरी से जनपद के 111 परीक्षा केंद्रों पर 72600 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे। इस बार अगर प्रश्नपत्र लीक होता है तो परीक्षा रद्द नहीं होगी। बल्कि उसी तारीख और समय पर परीक्षा होगी।
इसके लिए बोर्ड ने अतिरिक्त प्रश्न पत्र सेट भी जिले में भेजे हैं, जिसे सिर्फ परिस्थितियों के अनुसार बोर्ड के निर्देश पर ही खोला जाएगा। रविवार को जनपद में बोर्ड परीक्षा प्रश्नपत्र पहुंच गए हैं। जिन्हें जिलाधिकारी और डीआईओएस के निर्देशन में सुरक्षित करा दिया गया है।
अतिरिक्त प्रश्नपत्र सेट अलग डबल लाॅक में सुरक्षित किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों को 20-21 फरवरी को प्रश्नपत्र दिए जाएंगे। प्रश्नपत्रों की सुरक्षा को लेकर इस बार विशेष इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा की निर्धारित टाइमिंग से सिर्फ 15 मिनट पहले ऑनलाइन निगरानी में ही खोले जाएंगे। डीआईओएस ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर भी प्रश्नपत्र सुरक्षा के लिए इंतजाम करने को कहा गया है।
एक अलमारी में हाईस्कूल तो दूसरे में इंटरमीडिएट के प्रश्नपत्र रखे जाएंगे। एक अलमारी में हाईस्कूल के लिए सिर्फ ओएमआर शीट होगी। इसके अलावा जो अतिरिक्त सेट इस बार प्रश्नपत्र के आए हैं जिसे कोषागार में सुरक्षित कराया गया है। स्टेटिक मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापक की मौजूदगी में ही प्रश्नपत्र निकाले जाएंगे। वहीं इस बार रात्रिकालीन उड़नदस्ते की मदद से प्रश्नपत्र सुरक्षित किए गए।