महराजगंज। जनपद के घुघली विकास खंड के मेदनीपुर में मुख्यमंत्री माडल कंपोजिट स्कूल का निर्माण धन मिलने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने शुरू कर दिया है। मेदनीपुर में अवस्थित बेसिक शिक्षा विभाग के कंपोजिट स्कूल के आसपास की चिह्नित 10 एकड़ भूमि राजस्व कर्मियों की मदद से अधिग्रहण करने की कवायद शुरू कर दी गई है।
फरवरी में ही शासन ने इसके लिए 24.70 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी है। ओएनजीसी के पब्लिक रिस्पांसिबिलिटी फंड से प्रदेश के 39 जनपदों में मुख्यमंत्री माडल कंपोजिट स्कूल के लिए स्वीकृति मिली है, जिसमें गोरखपुर मंडल के महराजगंज व देवरिया शामिल है। पहले चरण में चार जनपदों के लिए धनराशि अवमुक्त की गई है, जिसमें सीतापुर, हरदोई, अमेठी और महराजगंज का नाम शामिल है। धन प्राप्ति के बाद विभाग निर्माण में सक्रिय हुआ है।
मध्याह्न भोजन के लिए अलग किचन व डायनिंग टेबल बनना है। पेयजल की व्यवस्था आरओ से होगी।