महराजगंज केएमसी मेडिकल काॅलेज में सुविधाओं का होगा विस्तार

महराजगंज। पीपीपी मोड पर संचालित मेडिकल काॅलेज में पहले बैच की पढ़ाई शुरू हो गई है। बजट में मेडिकल कालेजों पर विशेष ध्यान दिया गया है। इससे आने वाले दिनों में महराजगंज केएमसी मेडिकल काॅलेज में सुविधाओं का विस्तार होगा।

पहले बैच में 100 सीट पर प्रवेश हुआ है। वहीं छात्र-छात्राओं को कैडेवर के जरिये शरीर की संरचना के बारे में बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, मेडिकल काॅलेज में जूनियर रेजिडेंट 76, सीनियर रेसिडेंट 38, असिस्टेंट प्रोफेसर 53, एसोसिएट प्रोफेसर 22, प्रोफेसर-29, साइकोलॉजिस्ट एक, सांख्यिकी अधिकारी एक की तैनाती है। अब तक 220 स्टाफ की तैनाती हो चुकी है।

मेडिकल कॉलेज में लेक्चर थियेटर, पुस्तकों से सुसज्जित लाइब्रेरी, सभी विभागों के उच्च स्तरीय प्रयोगशाला के साथ सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। छात्र-छात्राओं को पढ़ाई का बेहतर माहौल देने की हर संभव कोशिश की जा रही है। 630 बेड का अस्पताल भी है। मेडिकल काॅलेज में इलाज की सुविधा लोगों को मिल रही है। गंभीर रोगों के इलाज में परेशानी नहीं हो रही है। उधर हास्टल से लेकर अध्ययन कक्ष तक छात्र छात्राओं की सुविधा का ख्याल रखा जा रहा है।

मेडिकल काॅलेज प्रशासन के मुताबिक जटिल रोगों के इलाज की सुविधा के साथ ही देस-विदेश के नामी डॉक्टरों से परामर्श लेने की सुविधा है। केएमसी मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ. संकल्प द्विवेदी ने बताया कि कालेज में बेहतर ढंग से पढ़ाई हो रही है। वहीं सुविधाओं के विस्तार पर विशेष जोर है। इलाज की अच्छी सुविधा उपलब्ध है। आने वाले दिनों में तमाम सुविधाएं बढ़ जाएंगी।