महराजगंज। नए वित्तीय सत्र से जिले में टीसीपी सेल (ट्रेनिंग काउंसिल ऑफ प्लेसमेंट) सक्रिय की जाएगी। यह सेल जिले के युवाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मांग के अनुसार प्रशिक्षण देकर प्लेसमेंट की गारंटी देगी। जिलाधिकारी सेल के अध्यक्ष तो सीडीओ सचिव की जिम्मेदारी निभाएंगे।
जनपद में सेवायोजन विभाग के अनुसार 50 हजार बेरोजगार हैं। इसमें सभी शिक्षित होकर भी रोजगार से वंचित हैं। अब सरकार ने ऐसे बेरोजगारों के लिए नया प्रयास शुरू किया है। कौशल विकास व उद्यमशीलता मंत्रालय के अंतर्गत जिले में टीसीपी सेल का गठन होगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशिक्षण देकर प्लेसमेंट दिलाने की होगी।
सेल के अधीन जिले में संचालित आईटीआई, पाॅलीटेक्निक, कौशल विकास केंद्र व सेवायोजन विभाग होगा। यहां से डिग्री, डिप्लोमा या प्रशिक्षण लेने वाले बेरोजगार युवाओं को वैश्विक श्रम शक्ति मांग के अनुरूप प्रशिक्षण की व्यवस्था देकर सरकारी, गैरसरकारी व अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में प्लेसमेंट का मौका उपलब्ध कराया जाएगा। विभाग का मानना है कि इससे रोजगार प्राप्ति के मौके बढ़ेंगे और युवा श्रमशक्ति का उपयोग हो सकेगा।