महराजगंज। चिउरहा से बागापार जाने वाली बदहाल सड़क का जल्द निर्माण शुरू होगा। दो दिन पहले सड़क का टेंडर हो चुका है। सड़क बनने से करीब एक लाख की आबादी को लाभ मिलेगा। सड़क करीब 20 करोड़ से बनेगी।
जानकारी के अनुसार, चिउरहा से बागापार जाने वाली सड़क के चौड़ीकरण का कार्य जल्द शुरू होगा। संबंधित कार्यदायी संस्था की ओर से निर्माण कार्य शुरू कराने की तैयारी की जा रही है। सड़क निर्माण से राहगीरों और यात्रियों को आवागमन में सहूलियत मिलेगी।
वर्तमान में इस सड़क की स्थिति काफी खराब है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं। इससे राहगीरों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिला मुख्यालय, दीवानी न्यायालय और जिला अस्पताल जाने वाले लोगों को इस सड़क से गुजरने में परेशानी होती है।
सड़क खराब होने की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं। चौड़ीकरण से यह समस्या दूर होगी और यातायात व्यवस्था में सुधार होगा।