‘हमारा आँगन हमारे बच्चे’ उत्सव में सम्मानित हुए 50 बच्चे

मिठौरा। बीआरसी मिठौरा के प्रांगण में शनिवार को बेसिक शिक्षा एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग की ओर से ब्लॉक स्तरीय हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि रामहरख गुप्ता ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कंपोजिट विद्यालय रामपुरमीर के छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में अतिथियों ने विकास खंड के कुल 10 न्याय पंचायत से 50 निपुण बच्चों को बैग और स्टेशनरी देकर पुरस्कृत किया। मुख्य अतिथि रामहरख गुप्ता ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आंगनबाड़ी केंद्रों और बेसिक शिक्षा विभाग के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना है।

खंड शिक्षा अधिकारी आनंद मिश्रा ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और शिक्षकों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे बच्चों को घर जैसी देखभाल और माता जैसी वात्सल्य प्रदान करें। एसआरजी केएम पटेल, डॉ. दीप नारायण व समस्त एआरपी व नोडल शिक्षक संकुल आदि ने संबोधित किया। इस दौरान दिलीप विश्वकर्मा, मुकेश सिंह, अभय दुबे, विजय यादव, अनीता बढ़वाल, मोहन शर्मा, अश्वनी पटेल, संतोष मिश्रा, सर्वेश शर्मा, मृत्युंजय लाल, चंद्रशेखर, देवेंद्र, सुनीता खरवार, सुषमा निषाद, संजना, कल्पना, बंदना मौजूद रहे।