नौतनवा। रेलवे प्रशासन ने छपरा-नौतनवा इंटरसिटी एक्सप्रेस को अपरिहार्य परिचालनिक कारणों से 28 फरवरी तक निरस्त कर दिया है, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शनिवार को यात्री रोडवेज बस व अन्य साधनों से अधिक किराया देकर अपने गंतव्य को रवाना हुए।
छपरा से चलकर नौतनवा रेलवे स्टेशन तक आने वाली 15105 छपरा-नौतनवा इंटरसिटी एक्सप्रेस तथा नौतनवा से चलकर छपरा तक जाने वाली 15106 नौतनवा छपरा इंटरसिटी एक्सप्रेस को रेलवे प्रशासन ने 22 से 28 फरवरी तक निरस्त कर दिया है।
शनिवार को नौतनवा रेलवे स्टेशन पर यात्री पहुंचे तो ट्रेन निरस्त होने की सूचना मिली। इससे वह परेशान हो गए। यात्री रेलवे काउंटर से पूछताछ के बाद स्टेशन चौराहे पर जाकर अधिक किराया देकर रोडवेज बस तथा टेंपो से यात्रा किए।
इंटरसिटी एक्सप्रेस का किराया नौतनवा से गोरखपुर तक 45 रुपये है। वहीं रोडवेज से 135 रुपये और प्राइवेट बस से 140 रुपये किराया लगता है। ट्रेन निरस्त होने पर रेलवे स्टेशन चौराहे से टेंपो चालक भी 135 रुपये सवारी के हिसाब से रिजर्व कर सवारी लेकर गोरखपुर जा रहे थे।
नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस 12:25 बजे नौतनवा रेलवे स्टेशन पर आती है और अपराह्न 3:00 बजे प्रस्थान करती है। सप्ताह में रविवार को यह ट्रेन निरस्त रहती है। महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ गई है। ट्रेन का किराया कम होने से अधिकतर यात्री ट्रेन से ही यात्रा करते हैं। देवरिया, बलिया, आजमगढ़, बस्ती, गोरखपुर, सिवान आदि स्थानों से लोग नेपाल के भैरहवा में आंख का इलाज कराने के लिए आते हैं।
बस का किराया अधिक होने से लोग ट्रेन से ही यात्रा करते हैं। नेपाल से आंख का इलाज कराकर अधिकतर लोग इंटरसिटी एक्सप्रेस से ही यात्रा करते हैं। रेलवे स्टेशन चौराहे पर रोडवेज बस की प्रतीक्षा कर रहे लोगों ने बताया कि कुंभ मेला जाना है। जब स्टेशन पर आए तो पता चला कि इंटरसिटी एक्सप्रेस निरस्त है। स्टेशन अधीक्षक जफरे आलम ने बताया कि रेलवे प्रशासन की ओर से इंटरसिटी एक्सप्रेस के रैक को कुंभ मेला में लगा देने के कारण सात दिनों के लिए नौतनवा छपरा इंटरसिटी एक्सप्रेस निरस्त कर दिया गया है।