बेरोज़गारी के चक्कर में आये दिन हो रहे युवा ठगी के शिकार

महराजगंज। जिले में बेरोजगार युवा अच्छे पैकेज पर नौकरी पाने के लालच में जालसाजी के शिकार हो रहे हैं। जालसाज बेरोजगारों को बातों में उलझाकर झांसा देते हैं। ऐसे में कुछ युवा जालसाजों को रकम देकर ठगी के शिकार हो रहे हैं, तो कुछ विदेश जाकर फंसे हुए हैं।

पिछले एक माह में इस तरह के करीब एक दर्जन से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि इन जालसाजों तक पुलिस भी नहीं पहुंच पा रही है। पुलिस महज केस दर्ज कर जांच के नाम पर चुप्पी साधी रहती है। निचलौल थाना क्षेत्र के खोन्हौली गांव के रामप्रीत वर्मा ने बताया कि बेरोजगारों को फंसाकर ठगी करने वालों का गिरोह काफी सक्रिय है। हर गिरोह में करीब तीन से चार लोगों की संख्या रहती है। इतना ही नहीं यह लोग अलग-अलग जगहों के भी रहने वाले होते है। ये सभी बेरोजगारों को विदेश और अन्य जगहों पर अच्छे पैकेज पर नौकरी लगवाने के नाम पर बातों में उलझा देते है।

फिर वह अपने दूसरे साथी से बेरोजगारों को मिलवाते हैं। जो शख्स अपने को संबंधित विभागों और जगहों से काफी नजदीकियां रखने की बात बताकर विश्वास में ले लेता है। ऐसे में बेरोजगार उनकी बातों में आकर नौकरी पाने की लालच में आ जाते है। फिर वह जालसाजों को रकम देकर फंसकर बेबस हो जाते है।
इसी बीच पास में खड़े इसी गांव निवासी रोहित गुप्ता ने बातचीत में बताया कि वह विदेश से घर लौटने के बाद दोबारा विदेश जाने की तैयारी में जुटा था। इसी बीच रुद्रौली निवासी एक शख्स से उनकी मुलाकात हुई।

उसने बातों में उलझा कर उन्हें विदेश में अच्छे पैकेज पर नौकरी लगवाने की झांसा देकर 70 हजार रुपये ले लिया। स्थिति यह है कि वह दो माह बाद भी विदेश नहीं जा सके। मामले में पुलिस से शिकायत की तो पुलिस शख्स पर कार्रवाई करने के बजाय दी गई रकम वापस कराने के लिए महज आश्वासन दे रही है।