आपका भी बिजली का बिल बकाया है तो तुरंत जमा करें वरना होगी ये समस्या

महराजगंज। लोग बिजली का इस्तेमाल तो करते हैं लेकिन बिल जमा करने में पीछे रहते हैं लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। यदि आप भी बिजली बकाएदार है तो तत्काल एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) में पंजीकरण करा लें। अन्यथा ओटीएस योजना समाप्त होते ही बकाएदार के यहां टीम पहुंचेगी। इलेक्ट्रानिक मीटर हटाकर उसके जगह पर स्मार्ट मीटर शिफ्ट करेगी।

समय पर बिजली बिल जमा नही करने पर फीडर से ही उपभोक्ता के घर की बिजली गुल कर दी जाएगी। उसे दोबारा चालू कराने के लिए उपभोक्ता की सांसत हो जाएगी। जिले में चार लाख 67 हजार बिजली उपभोक्ता हैं। लेकिन इनमें करीब सवा तीन लाख उपभोक्ता समय-समय पर बिल जमा नही कर रहे हैं। इससे इन उपभोक्ताओं पर 20 हजार से लेकर लाख रूपये बकाया चल रहा है। बकाया जमा नही करने से राजस्व वसूली लक्ष्य प्रभावित हो गई है।

शासन ने इन उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए 16 दिसंबर 2024 को एकमुश्त समाधान योजना लागू की। योजना में बिजली बिल के साथ आने वाले सरचार्ज माफ है। बावजूद ये बकाएदार योजना का लाभ लेने में सक्रिय नही है। योजना 28 फरवरी को समाप्त हो जाएगी। लेकिन अब तक करीब दो लाख 50 हजार बिजली बकाएदारों ने योजना में पंजीकरण नही कराया है। योजना में पंजीकरण करा रहे बकाएदारों को विभाग चिह्नित कर रहा है। ओटीएस योजना समाप्त होने के बाद टीम बकाएदार के घर पहुंचेगी। इलेक्ट्रानिक मीटर को हटाकर स्मार्ट मीटर शिफ्ट करेगी। बकाया बिल का समय पर भुगतान नही करने पर फीडर से उपभोक्ता की बिजली गुल कर दी जाएगी।

जागरूकता के बाद भी करीब दो लाख 50 हजार बिजली बकाएदार ओटीएस योजना में पंजीकरण नही कराया है। योजना 28 फरवरी को समाप्त हो जाएगी। ओटीएस योजना समाप्त होने के बाद टीम बकाएदार के घर पहुंचेगी। इलेक्ट्रानिक मीटर हटाकर स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य करेगी। समय पर बिल का भुगतान नही करने पर फीडर से संबंधित उपभोक्ता की घर की बिजली कट हो जाएगी।