भारत-नेपाल बार्डर से सटे इस गांव में खेत में लगा सिंचाई सोलर पैनल चोरी

निचलौल। भारत-नेपाल बार्डर से सटे बहुआर कला गांव के पश्चिम सिवान स्थित एक खेत में सिंचाई के लिए लगा सोलर पैनल रविवार को चोरी हो गया। पीड़ित किसान ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

पीड़ित किसान ईश्वर शरण दास निवासी बहुआर कला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि फसलों की सिंचाई के लिए 2023 में प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अंतर्गत 186000 रुपये कि लागत से सोलर पैनल लगवाया था। इससे वह फसलों की सिंचाई करते थे।

सोमवार को फसल की सिंचाई करने के लिए वह जब खेत पहुंचे तो खेत में लगा सोलर पैनल नहीं था। ग्रामीणों का मानना है कि इन दिनों भारत-नेपाल बाॅर्डर पर दोनों देशों के सुरक्षा एजेंसियों की टीम ने सख्ती कर दी है। ऐसे में सरहद पर काफी हद तक तस्करी नहीं हो रही है। यही कारण है कि सीमावर्ती क्षेत्रों में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं।

थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव कन्नौजिया के अनुसार, मामले में पीड़ित किसान ने तहरीर दी है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।